महाराजा सुहेलदेव राजभर जी की जय जय जरा जरा बोला था | संदीप राजभर
गाजी की ताकत को जिसने तलवारों पर तोला था ।।
हर तरफ आग लगी थी हर पत्थर के गोला था ।
यह घटा, फिजा, धारा, धरती और आकाश भी उनकी
एक हुंकार से डोला था ।।
राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर जी की
जय जय जरा जरा बोला था ।
"लेखक"
संदीप राजभर
No comments