तेरी तस्वीर छुपी है | Teri Tasveer chhupi hai by SR Enter10.
तू ही है मेरा सब कुछ तुझे इस बात का एहसास मैं दिलाऊं कैसे ।।
है इस दिल में मोहब्बत सिर्फ तेरे लिए,
अब इस मोहब्बत को तुझे दिखाऊं तो दिखाऊं कैसे ।
बसी है मेरी सांसो में बस तेरी खुशबू,
आंखों में बस तेरी ही तस्वीर छुपी है ।
अब तू ही बता कि तुझ बिन जी पाऊं तो जी पाऊं कैसे ।
"लेखक"
संदीप राजभर
No comments